पीएम मोदी ने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी जेपी नड्डा को शुभकामना संदेश दिया।
Updated Date
नई दिल्ली, 2 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों एवं वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को जन्मदिन की बधाई दी। इन नेताओं ने नड्डा के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दिए शुभकामना संदेश में कहा, “ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। वह पार्टी को प्रेरक नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं और हमारे संगठन को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनके पास समृद्ध प्रशासनिक और विधायी अनुभव भी है, जिसके लिए उनकी बहुत प्रशंसा की जाती है। उनकी आयु लंबी हो।”
Birthday greetings to @BJP4India President Shri @JPNadda Ji. He is providing inspiring leadership to the Party and is working hard to strengthen our organisation. He also has rich administrative and legislative experience for which he’s widely admired. May he lead a long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2021
पढ़ें :- 12 जनवरी को कर्नाटक के हुबली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, पढ़ें
गृह मंत्री का संदेश
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अपने बधाई संदेश में कहा, “ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके परिश्रम, कर्मठता व संगठन कौशल से पार्टी जमीनी स्तर पर और सशक्त होकर निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप सदैव स्वस्थ रहें व दीर्घायु हों।”
.@BJP4India के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके परिश्रम, कर्मठता व संगठन कौशल से पार्टी जमीनी स्तर पर और सशक्त होकर निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप सदैव स्वस्थ रहें व दीर्घायु हों।
पढ़ें :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्जैन में 'महाकाल लोक' का उद्घाटन करेंगे, जाने कब क्या होगा
— Amit Shah (@AmitShah) December 2, 2021
रक्षा मंत्री का संदेश
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नड्डा को बधाई देते हुए कहा, “ देश और दल के विकास में जेपी नड्डा का अप्रतिम योगदान रहा है। वे बड़े धैर्य और परिश्रम के साथ संगठन को नई शक्ति और युक्ति दे रहे हैं। उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्राप्ति हो, यही कामना है।”
भाजपा के कर्मठ राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीमान @JPNadda को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। देश और दल के विकास में नड्डाजी का अप्रतिम योगदान रहा है। वे बड़े धैर्य और परिश्रम के साथ संगठन को नई शक्ति और युक्ति दे रहे हैं। उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्राप्ति हो, यही कामना है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 2, 2021
पढ़ें :- Jharkhand : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट और एम्स का किया उद्घाटन, एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए सेवाएं जल्द
तमाम केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा सांसदों ने भी नड्डा को बधाई देते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की। नड्डा ने इस बधाई के लिये प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी का आभार प्रकट किया।
और पढ़ें – पीएम मोदी शनिवार को उत्तराखंड को देंगे 18 हजार करोड़ की सौगात