हिमाचल प्रदेश की उपलब्धियों व नए अवसरों पर प्रधानमंत्री मोदी ने की बात, हिमाचल के स्वास्थ्य कर्मियों से किया सीधा संवाद।
हिमाचल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण अभियान में योगदान की सराहना की। प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों व किसानों से बात की। हिमाचल प्रदेश में तेजी से टीकाकरण किया गया है, जिस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री मोदी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी और कार्य को आने भी जारी रखने को कहा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री व कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार हिमाचल प्रदेश के लोगों से ऑनलाइन बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अटल टनल से लाहौल स्पिती व अन्य क्षेत्रों के विकास की भी बात की। हिमाचल प्रदेश देश का पहला 100 प्रतिशत टीकाकरण करने वाला राज्य बन गया है। इस उपलब्धि के लिए भी प्रधानमंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने किसानों से आने वाले दिनों में कैमिकल युक्त खेती के स्थान पर जैविक खाद्य युक्त खेती करने को प्रोत्साहित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि टीकाकरण का लाभ हिमाचल प्रदेश के पर्यटन पर भी होगा। इससे लोग यहां पर बिना किसी डर के आएंगे। लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश को लोगों को मास्क और दो गज दूरी की गाइडलाइन को भी याद रखना चाहिए। इससे ही महामारी को दूर करने में मदद मिलेगी। ड्रोन नीतियों में बदलाव का फायदा भी हिमाचल प्रदेश को आने वाले समय में देखने को मिलेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश की बहनों के स्वयं सहायता समूहों के लिए विशेष ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने वाली है। जिससे सेब, संतरा, किन्नु, मशरूम, टमाटर जैसे ऐसे अनेक उत्पादों देश के कोने कोने से पहुंचाए जा सकेंगे।
आज़ादी के अमृतकाल में हिमाचल के किसानों और बागबानों से एक और आग्रह मैं करना चाहता हूं।
आने वाले 25 सालों में क्या हम हिमाचल की खेती को फिर से organic बनाने के लिए प्रयास कर सकते हैं?
पढ़ें :- Himachal Pradesh : विधानसभा के तपोवन परिसर में खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगाने वाले सलाखों के पीछे होंगे- मुख्यमंत्री
धीरे-धीरे हमें chemical से अपनी मिट्टी को मुक्त करना है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 6, 2021
केंद्र सरकार अब बहनों के स्वयं सहायता समूहों के लिए विशेष ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने वाली है।
इस माध्यम से हमारी बहनें, देश और दुनिया में अपने उत्पादों को बेच पाएंगी।
पढ़ें :- Himachal Pradesh : जयराम सरकार का ऐलान - हिमाचल में 125 यूनिट बिजली मुफ्त, HRTC बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट
सेब, संतरा, किन्नु, मशरूम, टमाटर, ऐसे अनेक उत्पादों की हिमाचल की बहनें देश के कोने-कोने में पहुंचा पाएंगी: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 6, 2021
हाल में देश ने एक और फैसला लिया है, जिसे मैं विशेषतौर पर हिमाचल के लोगों को बताना चाहता हूं।
ये है ड्रोन टेक्नोलॉजी से जुड़े नियमों में हुआ बदलाव।
अब इसके नियम बहुत आसान बना दिए गए हैं।
पढ़ें :- Himachal Pradesh : प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश को दिया विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा- जेपी नड्डा
इससे हिमाचल में हेल्थ से लेकर कृषि जैसे अनेक सेक्टर में नई संभावनाएं बनने वाली हैं: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 6, 2021