संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कॉप-26) ब्रिटेन के स्कॉटलैंड के ग्लासगो में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक आयोजित होगा। इस बैठक में जलवायु परिवर्तन के संकट का मुकाबला करने के लिए विश्वव्यापी कोशिशों की समीक्षा की जाएगी।
Updated Date
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ अफगानिस्तान के घटनाक्रम और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विर्मश किया। मोदी ने फोन पर बातचीत के बाद एक ट्वीट में कहा कि हमने भारत-ब्रिटेन एजेंडा 2030 पर हुई प्रगति की समीक्षा की। साथ ही ग्लासगो में आयोजित होने वाले आगामी कॉप-26 सम्मेलन के संदर्भ में जलवायु परिवर्तन संबंधी उपायों पर भी चर्चा की।
Was a pleasure to speak to Prime Minister @BorisJohnson. We reviewed progress on the India-UK Agenda 2030, exchanged views on climate action in the context of the forthcoming COP-26 in Glasgow, and shared our assessments on regional issues including Afghanistan.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2021
बतादें कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों ब्रिटेन में आयोजित जी7 शिखर वार्ता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की थी और नेताओं से संवाद किया था। वहीं संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कॉप-26) ब्रिटेन के स्कॉटलैंड के ग्लासगो में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक आयोजित होगा। इस बैठक में जलवायु परिवर्तन के संकट का मुकाबला करने के लिए विश्वव्यापी कोशिशों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए कई देशों के लिए लक्ष्य निर्धारित करने और इन्हें हासिल करने को किए जा रहे प्रयासों का भी लेखा-जोखा लिया जाएगा।