इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुशीनगर में नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा देगा।
कुशीनगर, 20 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल को नागरिक उड्डयन के लिहाज से बड़ी सौगात देते हुए कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुशीनगर में नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा देगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा और आस्था का केंद्र है। आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ये सुविधा उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है। भगवान बुद्ध के ज्ञान से लेकर महापरिनिर्वाण तक की संपूर्ण यात्रा का साक्षी ये क्षेत्र आज सीधे दुनिया से जुड़ गया है।
Kushinagar airport will boost connectivity and tourism. Here is my speech. https://t.co/5pXUE3rQho
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2021
उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने हेतु बेहतर कनेक्टिविटी के लिए श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुशीनगर का विकास यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है, इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरु भी हो चुकी है।
50 से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है। ये कदम भारत के एविएशन सेक्टर को नई ऊर्जा देगा। ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज के लिए खोलने से जुड़ा है।
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का निर्माण 260 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पर जाने की सुविधा प्रदान करेगा। यह हवाई अड्डा दुनिया भर के बौद्ध तीर्थस्थलों को जोड़ने का एक प्रयास है। यह उत्तर प्रदेश और बिहार के आस-पास के जिलों को हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा। हवाईअड्डे का निर्माण इस क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से 'कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट' का लोकार्पण…#यूपी_के_विकास_की_नई_उड़ान https://t.co/cvJoOiq8II
पढ़ें :- पीएम मोदी ने कहा पिछली सरकार के दौरान गरीबों का राशन माफिया के पास जाता था
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 20, 2021