PM नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। ‘मन की बात’ का ये 82वां एपिसोड होगा।
Updated Date
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। ‘मन की बात’ का ये 82वां एपिसोड होगा।
Tune in tomorrow, 24th October at 11 AM. #MannKiBaat pic.twitter.com/CvESmzibcc
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में डिजिटल लेनदेन से देश की अर्थव्यवस्था में आई स्वच्छता और पारदर्शिता का हवाला देते हुए कहा था कि इसके कारण भ्रष्टाचार में बहुत कमी आई है। प्रधानमंत्री ने नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए सामूहिक कोशिशों और खादी उत्पादों के रिकॉर्ड कारोबार का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने लोगों से त्योहारों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और ये सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि कोई भी टीकाकरण के “सुरक्षा चक्र” से बाहर ना रहे।
देश में आजादी के इतिहास की अनकही गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुरू किए गए अभियान का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि करीब 5000 से ज्यादा नवोदित लेखक आजादी के जंग की कथाओं को खोज रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री ने सियाचिन की दुर्गम चोटी पर जाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले 8 दिव्यांगों के दल की सराहना की।