धानमंत्री मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का लोकार्पण और सरदारधाम-द्वितीय चरण के कन्या छात्रालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तमिल के महाकवि सुब्रमण्य भारती की 100वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके नाम से बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में एक चेयर स्थापित करने की घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का लोकार्पण और सरदारधाम-द्वितीय चरण के कन्या छात्रालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 11 सितंबर को एक और बड़ा अवसर है। आज भारत के महान विद्वान, दार्शनिक और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्य भारती जी की 100वीं पुण्यतिथि है। सरदार साहब जिस एक भारत-श्रेष्ठ भारत का विजन लेकर चलते थे, वही दर्शन महाकवि भारती की तमिल लेखनी में पूरी दिव्यता से निखरता रहा है। उन्होंने कहा, “बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में सुब्रमण्य भारती जी के नाम से एक चेयर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। तमिल अध्ययन पर ‘सुब्रमण्य भारती चेयर’ बीएचयू के फेकल्टी ऑफ आर्ट्स में स्थापित होगी।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘ वे महिलाओं को सशक्त बनाना चाहते थे। उन्होंने लिखा था- महिलाओं को अपना सिर ऊंचा कर लोगों की आंखों में देखते हुए चलना चाहिए। हम उनकी इस सोच और इस विजन से काफी प्रभावित हैं और महिलाओं के सशक्तिकरण को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। अब महिलाएं हमारी सशस्त्र सेना का हिस्सा भी बन रही हैं। वे अपना सिर ऊंचा कर चलने में सक्षम हैं और हमें यह विश्वास दिला रहीं कि देश सुरक्षित हाथों में है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे इस साल अंतर्राष्ट्रीय भारती महोत्सव पर भारती अवॉर्ड श्री सीनी विश्वनाथन जी को देने की भी ख़ुशी है। उन्होंने उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में भी अपना काम जारी रखा और अपना सम्पूर्ण जीवन महाकवि भारती की रिसर्च में लगा दिया। ।’
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से गुरुवार को ही इस बारे में जानकारी दी गयी थी। इसमें बताया गया था , ‘हर साल आयोजित होने वाले इस महोत्सव को इस साल प्रधानमंत्री मोदी शाम 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इस साल यह महोत्सव वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है और इसमें कई देशों के अंतरराष्ट्रीय कवि और कलाकार शामिल होंगे।’