36 दिन के बाद आज आखिरकार वो दिन आ गया है जब भगोड़े अमृतपाल पुलिस के हाथ लग चुका है कई दिनों से पुलिस की तलाश चल रही थी और आज रविवार को आज यह तलाश खत्म हो चुकी है बता दें कि रविवार को पौने 7 बजे का वो वक्त है जब पंजाब पुलिस ने मोगा के रोडेवाल गुरुद्वारे से अमृताल सिंह को गिरफ्तार किया था. बात यहीं खत्म नहीं होती इसके बाद यह जानकारी भी निकलकर सामने आई कि अमृतपाल सिंह की वीडियो सामने आई जिससे यह मैसेज सब तक पहुंचे कि अमृतपाल सिंह अरदास करने के लिए गुरूद्वारे में आया था और उसने सरेंडर किया.
पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा
इस मामले में पंजाब पुलिस का क्या कहना है?
अमृतपाल सिंह के गिरफ्तारी के बाद से कई अफवाह भी फैल रही थी इसके बाद आईजी सुखचैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के जानकारी दी कि रविवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर गिरफ्तार किया गया है अमृपाल सिंह को ढुंढने के लिए अमृतसर सिंह और उनके साथ पंजाब पुलिस ने अभियान चलाया जिसके बाद से पुलिस को यह जानकारी मिली की वो मोगा के गुरूद्वारे में आया हुआ है फिर पुलिस ने हर एक छोटी चीजों का ख्याल रखा गुरूद्वारे की पवित्रता भंग ना हो इसलिए अंदर नहीं गईं पुलिस और अब अमृपाल को एनएसए के तहत डिब्रूगढ़ ले जाया जा रहा है.
गुरूद्वारे के ग्रंथ का क्या कहना है?
अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद सबका बयान निकलकर सामने आ रहा है इसी कड़ी में गुरूद्वारे के ग्रंथ का भी बयान आया है उनकी तरफ से दावा किया गया है कि अमृतपाल ने सरेंडर किया है उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है उसके ऊपर कोई दवाब नहीं था इसके साथ ही ग्रंथी का कहना था कि रात को ही अमृतपाल आ गया था और उसने कहा था कि सुबह होते ही माथा टेककर सरेंडर कर दुंगा
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़