हिमाचल प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती में एक लाख से अधिक युवाओं ने किया आवेदन। कड़ी मेहनत वाले ही बन सकेंगे पुलिस के जवान।
Updated Date
शिमला, 24 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए बेरोजगारों का आनलाइन सैलाब उमड़ रहा है। कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए पुलिस विभाग के पास एक लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इस भर्ती के लिए 30 अक्टूबर 2021 तक आवेदन करने की अंतिम तारीख है, अगर यही रफ्तार रही तो आंकड़ा काफी बढ़ सकता है। पुलिस विभाग में 932 पुरुष और 311 महिला कांस्टेबल रखे जाने हैं, जबकि 91 पुरुष कांस्टेबल को बतौर चालक भर्ती किया जाएगा।
कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10+2 या कोई अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए प्रदेश पुलिस के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रदेश पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती के लिए एक अक्टूबर 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी और 23 अक्टूबर 2021 तक एक लाख आठ हज़ार 508 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 अक्तूबर 2021 है।
उन्होंने कहा कि हर जिले से युवा बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं। कांगड़ा से सबसे ज्यादा 29 हज़ार आवेदन मिले हैं। वहीं लाहौल स्पीति में सबसे कम 327 युवाओं ने आवेदन किये हैं।
जिलाबार प्राप्त आवेदनों पर नजर डालें तो बिलासपुर से 6359, चंबा से 7860, हमीरपुर से 7693, कांगड़ा से 29636, किन्नौर से 832, कुल्लू से 4647, लाहुल स्पीति से 327, मंडी से 17301, शिमला से 8475, सिरमौर से 8730, सोलन से 7727 और ऊना से 8307 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि भर्ती में उतीर्ण कांस्टेबल को 5910-20200 प्लस 1900 रुपये की ग्रेड-पे मिलेगी। आठ साल बाद नियमित होने के बाद पे-बैंड 10,300-34,800 प्लस 3,200 ग्रेड-पे मिलेगी। यानि पद तो नियमित आधार पर भर रहे हैं, पर जो भी नियुक्त होंगे, उन्हें नियमित वेतनमान आठ साल के सेवाकाल के बाद मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार