देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। इसके बढ़ते प्रकोप के बीच दिल को छू लेने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक महिला और उसका बच्चा है। तस्वीर में महिला और उसका बच्चा कोरोना से बचाव के लिए चेहरे पर पत्तों का मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।
Updated Date
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। इसके बढ़ते प्रकोप के बीच दिल को छू लेने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक महिला और उसका बच्चा है। तस्वीर में महिला और उसका बच्चा कोरोना से बचाव के लिए चेहरे पर पत्तों का मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को आईपीएस ऑफिसर आरके विज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। साथ ही लोगों से मास्क लगाने की अपील की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक महिला बच्चे को गोद में लेकर खड़ी है।
Poor but not irresponsible. 👇#MaskUp #WearMask pic.twitter.com/cfUOv8EJpb
— RK Vij (@ipsvijrk) April 9, 2021
महिला के पास बाजार से मास्क खरीदने के पैसे नहीं थे, तो उसने पत्ते का ही मास्क बनाकर पहन लिया। तस्वीर शेयर करते हुए आईपीएस ऑफिसर आरके विज ने कैप्शन में लिखा, ‘गरीब हैं, लेकिन गैर जिम्मेदार नहीं…’ साथ ही उन्होंने #MaskUp और #WearMask भी हैशटैग जोड़ा।
यूजर्स ने की महिला की तारीफ
इस तस्वीर को उन्होंने 9 अप्रैल की दोपहर में शेयर किया, जिसके अब तक 1400 से ज्यादा लाइक्स और कई सारे रि-ट्वीट्स हो चुके हैं। लोगों को उनका ट्वीट काफी पसंद आ रहा है। लोगों का कहना है कि मास्क ही एक ऐसी चीज है जो हमें कोरोना वायरस से बचा सकती है।
देश के कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू
बता दें कि देश के कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। पीएम मोदी से लेकर मुख्यमंत्री भी लोगों से नियमों का पालन करने को कह रहे हैं। जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
देश में कोरोना वायरस के आंकड़े बहुत तेजी से फैल रहे हैं और प्रतिदिन सामने आने वाले आंकड़े भयावह हैं। देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1.31 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।