महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के बाद आज उनको भू समाधि दी जाएगी।
प्रयागराज, 22 सितम्बर। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी के पार्थिव शरीर को पुलिस टीम सुरक्षा के बीच आज सुबह पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद महंत के पार्थिव शरीर का आज भू समाधि दी जाएगी।
सोमवार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई थी। बुधवार विधिक कार्यवाही के तहत पुलिस की निगरानी में महंत के शरीर का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद संगम स्नान के पश्चात संत परंपरा के अंतर्गत महंत नरेंद्र गिरि को समाधि दी जाएगी।
महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट को आधार मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू दी है। इस आत्महत्या की तह तक जाने के लिए पुलिस द्वारा सभी संदिग्ध लोगों से पूछताछ चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार