सुकन्या योजना में लाखों का गबन करने के आरोपित डाककर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डाककर्मी पर 18 लाख 50 हजार रुपए सुकन्या समृद्धि बचत व आरडी खातों में जमा न करने का आरोप लगा है।
Updated Date
बागपत, 07 अक्टूबर । सुकन्या योजना में लाखों का गबन करने के आरोपित डाककर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डाककर्मी पर 18 लाख 50 हजार रुपए सुकन्या समृद्धि बचत व आरडी खातों में जमा न करने का आरोप लगा है।
यह मामला बिजरोल गांव के डाकघर का है। जहां गांव के लोगों ने करीब 18 लाख 50 हजार रुपये सुकन्या समृद्धि बचत व आरडी खातों में जमा कराए थे। आरोप है कि डाकघर में तैनात कार्यवाहक डाकपाल बावली निवासी देवेंद्र इस रकम को गबन कर गए हैं। खातेदारों को इसका पता चला तो पीड़ितों ने इसकी शिकायत बड़ौत कोतवाली में दर्ज कराई। लाखों के गबन की सूचना मिलते ही प्रशासन ने जांच बैठा दी। बड़ौत कोतवाली में आरोपित डाककर्मी के खिलाफ धारा 420, 406, 409 का आरोपित बनाते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। डाक कर्मी से गबन के बारे में विभागीय पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार