राज्य में चल रहे बचाव व राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री धामी से फोन कर बातचीत की.
Updated Date
देहरादून, 24 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत और बचाव व निर्माण कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से बातचीत की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री को राज्य में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों और आपदा की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य में प्रभावित इलाकों में रात कार्य तेजी से जारी है।
अभी कुछ देर पहले माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने फोन कर राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत, बचाव एवं निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 24, 2021
इसके साथ ही आर्थिक सहायता और पुनर्वास कार्य किया जा रहा है। आपदा के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री को फोन कर आपदा राहत कार्यों में सहयोग का भरोसा दिया था और राहत कार्य के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर को तत्काल भेजा। आज सुबह मन की बात में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में कोरोना रोधी टीके के पहले डोज शत प्रतिशत लगाए जाने पर उत्तराखंड सरकार की प्रशंसा की।
मैंने प्रधानमंत्री जी को राज्य में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में अवगत कराते हुए आपदा से प्रभावित लोगों को दी जा रही आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 24, 2021