शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा ये परिणाम आने के बाद संसदीय बोर्ड और विधायक दल बैठकर तय करेगा।
Updated Date
नई दिल्ली, 27 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी का पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कैप्टन अमरिंदर सिंह की नवगठित पार्टी पंजाब लोकदल और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन पर सोमवार को मुहर लग गई है। पार्टी ने संकेत दिया है कि सीट बंटवारे में बीजेपी अपने सहयोगी दलों की अपेक्षा ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
Met with Union HM @AmitShah, @BJP4India President @JPNadda, Punjab Incharge @gssjodhpur & Shiromani Akali Dal (Sanyukt) President Sukhdev Dhindsa to discuss details of the alliance for the upcoming assembly elections. Look forward to working together to give Punjab a stable govt. pic.twitter.com/Wfvod6CTDo
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 27, 2021
बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है तो सीटों पर उसी के अनुरूप फैसला होगा
पंजाब बीजेपी के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में गठबंधन का ऐलान किया। वहीं सीट बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन में पहले बीजेपी पंजाब की महज 20% सीटों पर ही चुनाव लड़ती थी। लेकिन परिस्थितियां अब वैसी नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है तो उसी के अनुरूप फैसला होगा।
मुख्यमंत्री कौन होगा ये परिणाम के बाद तय होगा
मुख्यमंत्री के बारे में पूछे जाने पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बीजेपी में एक ही चेहरा है नरेंद्र मोदी। मुख्यमंत्री कौन होगा ये परिणाम आने के बाद संसदीय बोर्ड और विधायक दल बैठकर तय करेगा।
It was indeed wonderful meeting Punjab Lok Congress President @capt_amarinder ji & SAD (Sanyukt) President S. Dhindsa ji in the presence of @JPNadda ji & @AmitShah ji in New Delhi.
Looking forward to a very productive association for the welfare of our people of #Punjab. pic.twitter.com/WSMSKT1jpU
पढ़ें :- कुशीनगर में ग्रामीणों ने कहा पुल नहीं तो वोट नहीं, मतदान का किया बहिष्कार
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 27, 2021
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंजाब लोक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह, शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के सुखविंदर सिंह ढींढ़सा और पंजाब बीजेपी के प्रभारी गजेन्द्र सिंह शेखावत के बीच हुई बैठक में गठबंधन पर मुहर लगी है।