पंजाब में ड्रग्स मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया की हो सकती है गिरफ्तारी, शिरोमणि अकाली दल ने कहा, ये प्रतिशोध की राजनीति है।
Updated Date
चंडीगढ़, 21 दिसंबर। शिरोमणि अकाली दल (बादल) के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ मोहाली पुलिस स्टेशन में NDPS एक्ट की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। इसी के साथ मजीठिया के सिर पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक गई है। मजीठिया अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल की पत्नी पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के भाई हैं। इस केस से पंजाब की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है।
मजीठिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। इसका नेतृत्व एक AIG कर रहे हैं। टीम ने मजीठिया की तलाश शुरू कर दी है। इस घटनाक्रम को कांग्रेस सरकार के पंजाब के DGP को रातों-रात बदलने के रुख से जोड़कर देखा जा रहा है।
बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ मुकदमा ADGP हरप्रीत सिंह सिद्धू की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया है। ये रिपोर्ट पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का हिस्सा है। इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और इसमें उल्लिखित शक्तिशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पंजाब में राजनीति परवान चढ़ चुकी है।
Justice will not be served until main culprits behind Drug Mafia are given exemplary punishment, this is merely a first step, Will fight till punishment is given which acts as deterrent for generations. We must choose honest & righteous & shun drug traffickers & their protectors.
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 21, 2021
पढ़ें :- Punjab News: वाघा बॉर्डर पर ऑटो रिक्शा से गिरकर 28 साल की टूरिस्ट युवती की मौत, स्नैचर का शिकार बनी टूरिस्ट
इस मामले में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार बादल परिवार के रिश्तेदार बिक्रम सिंह मजीठिया को घेरते रहे हैं। मजीठिया पर मुकदमा दर्ज होने के बाद सिद्धू ने कई ट्वीट भी किए।
Who deserves a Job on compassionate grounds more than Ajit Singh, who while fighting for Punjab’s soul – Guru Sahib's honour bore brunt of Police on Badal's order, was shot by police and than kicked by them. Such brave hearts and fighters deserve jobs, not some Ministers/MLAs kin pic.twitter.com/phiXgVg6cT
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 21, 2021
मजीठिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से आहत और गुस्साए शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। SAD ने कहा कि सरकार ने प्रतिशोध की भावना से ये कदम उठाया है। ये बदले की राजनीति है।
Cong govt has changed 3 DGPs recently, exposing its political vendetta to frame senior Akali leaders in false cases. Govt's duty is to serve people, but this govt is busy with political revenge. We will keep raising our voices against injustice: party patron S.Parkash Singh Badal pic.twitter.com/ZuzwpZ39iU
— Shiromani Akali Dal (@Akali_Dal_) December 21, 2021
वहीं मामले में अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और DGP सहित कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चाहे ये कुछ भी करें, पंजाबी इनके नापाक मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे।
Even after malicious attempts of sacrilege at our holy shrines, Pb govt didn't move an ounce to nab the culprits. CM @CHARANJITCHANNI, HM @Sukhjinder_INC & the DGP, all were busy framing our leadership. No matter what they do, Pbis will not let their nefarious designs succeed. pic.twitter.com/gE9PFxdi9N
पढ़ें :- पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने दिया पार्टी से इस्तीफा, भाजपा में हुए शामिल
— Shiromani Akali Dal (@Akali_Dal_) December 21, 2021
तो उधर मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये पंजाब में नशे के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई है। बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ क्राइम ब्रांच मोहाली में STF की रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पंजाब सीएम ने ड्रग्स मामलों में कार्रवाई के लिए पंजाबियों से सहयोग मांगा है।
My dear Punjabis, I want to make a request pic.twitter.com/pazkUy8ua4
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) December 21, 2021
और पढ़ें:
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ का जेल जाना तय- राहुल गांधी