राहुल गांधी ने कहा लखीमपुर हिंसा पर होनी चाहिए संसद में बहस। विपक्ष को इस मुद्दे पर बहस करने से रोक रही सरकार। साथ ही कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को इस्तीफा देना चाहिए।
Updated Date
नई दिल्ली, 15 दिसंबर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) ‘टेनी’ को अपने पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने संसद भवन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह सबको पता है कि लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) में किसका बेटा शामिल है और किसका हाथ है। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा हो लेकिन सरकार इसे टाल रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस मुद्दे पर एकजुट होने की जरूरत है। तभी सरकार पर दबाव बनेगा। राहुल ने कहा कि विपक्ष के दबाव के चलते केन्द्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लिया था। ऐसे में अब लखीमपुर खीरी मुद्दे पर भी विपक्ष को एकजुट होना पड़ेगा।
#Delhi : मैंने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना एक साज़िश है। सब जानते हैं कि घटना के पीछे कौन और किसका बेटा था। लेकिन सरकार सच को स्वीकारना नहीं चाहती है। हम चाहते हैं कि वे (अजय मिश्र टेनी) अपने मंत्रीपद से इस्तीफा दें: कांग्रेस नेता @RahulGandhi #LakhimpurKheriViolence pic.twitter.com/FaQ87pwM75
— India Voice (@indiavoicenews) December 15, 2021
पढ़ें :- Bharat Jodo Yatra: जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, सामने आईं तस्वीरें - देखें
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी केन्द्र सरकार पर लखीमपुर खीरी हिंसा को दबाने और संसद में चर्चा न होने देने का आरोप लगाया है। वेणुगोपाल ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि संसद भवन म्यूजियम बनता जा रहा है। यहां जरूरी मुद्दों पर बहस की अनुमति नहीं है।
और पढ़ें – केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने पत्रकारों संग की अभद्रता