कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर करारा प्रहार किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से कहा -मेरा मानना है कि आरएसएस व संबंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं। परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है, लेकिन आरएसएस के पास यह सब कुछ नहीं है।
Updated Date
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर करारा प्रहार किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से कहा -मेरा मानना है कि आरएसएस व संबंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं। परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है, लेकिन आरएसएस के पास यह सब कुछ नहीं है।
इसलिए मैं अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा। राहुल गांधी ने एक दिन पहले भी केरल की ननों पर हुए हमले की निंदा की थी और आरएसएस पर हमला बोला था। बता दें इसके पहले भी राहुल गांधी आरएसएस और भाजपा पर हमला करते रहे हैं। राहुल गांधी पिछले काफी दिनों से किसान आंदोलन के पक्ष में खड़े हैं और उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर इसे लेकर तीखा हमला किया था।
राहुल गांधी किसान आंदोलन पर भाजपा के ऊपर लगातार आरोप लगाते रहे कि भाजपा किसानों को धर्म-मजहब-राज्यों में बांट रही है। लेकिन किसान राष्ट्र एकता के सिद्धांत पर डटे हैं। हर राज्य से एक ही आवाज़- कृषि विरोधी कानून वापस लो!