साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार रजनीकांत ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की।
Updated Date
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। सुपरस्टार रजनीकांत ने बुधवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
फिल्म अभिनेता ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, “मुझे खुशी है कि मैं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिला और उनके बधाई संदेश प्राप्त किए।”
மதிப்பிற்குரிய ஜனாதிபதி அவர்களையும் ,பிரதமர் அவர்களையும் சந்தித்து வாழ்த்துகளை பெற்றதில் பெரும் மகிழ்ச்சி. pic.twitter.com/0pFheNjnFd
— Rajinikanth (@rajinikanth) October 27, 2021
70 वर्षीय सुपरस्टार को हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के 67वें संस्करण में भारत के सर्वोच्च सिनेमा पुरस्कार दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार