प्रधानमंत्री मोदी ने राकेश झुनझुनवाला को वन एंड ऑनली की संज्ञा देते हुए कहा कि वो भारत को लेकर जीवंत, व्यवहारिक और बहुत आशावादी हैं।
Updated Date
नई दिल्ली, 06 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शेयर बाजार के अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला के स्वदेश प्रेम की सराहना करते हुए कहा कि वो भारत को लेकर बहुत ही आशावादी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वो दिग्गज राकेश झुनझुनवाला से मिले। उन्होंने झुनझुनवाला को वन एंड ऑनली की संज्ञा देते हुए कहा कि वो भारत को लेकर जीवंत, व्यवहारिक और बहुत आशावादी हैं।
Delighted to meet the one and only Rakesh Jhunjhunwala…lively, insightful and very bullish on India. pic.twitter.com/7XIINcT2Re
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2021
गौरतलब है कि पिछले दिनों राकेश झुनझनवाला ने रिटेल निवेशकों को बेहतर रिटर्न के लिए अमेरिका के बजाय भारत में निवेश करने की सलाह दी थी। उन्होंने निवेशकों को भारत में भरोसा रखने की भी सलाह दी थी।