हल्द्वानी। हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के कार्य में तेजी आ गई है। डीएम के निर्देश के बाद नरीमन चौराहे से काठगोदाम तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अलावा शहर के 13 चौराहों का भी चौड़ीकरण करने का काम किया जा रहा है।
पढ़ें :- उत्तराखंड नगर निकायः मलिन बस्तियों के मुद्दों पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा
प्रशासन ने चौड़ीकरण की जद में आ रहे भवनों और दुकान स्वामियों को नोटिस देने के काम शुरू कर दिया है। पर्यटकों और आम लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए रात में सड़क चौड़ीकरण करने का काम किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा का कहना है कि जिन स्थानों पर अक्सर जाम लगा रहता है, उन मार्गों को चौड़ा करने का काम किया जा रहा है।