केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की दोबारा सरकार बनी तो मेरा वादा है ''प्रदेश की सड़कों के विकास के लिए 5 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे। प्रदेश की सड़कें अमेरिका की सड़कों जैसी बनेंगी।''
Updated Date
प्रतापगढ़, 25 दिसंबर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ बहुप्रतीक्षित प्रतापगढ़ बाईपास का शिलान्यास किया। 14 किमी लंबे इस बाईपास के निर्माण पर 308 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बाईपास के निर्माण से शहर में लगने वाले यातायात जाम से निजात मिल सकेगी। इसके साथ ही, नितिन गडकरी ने 1,597 करोड़ की लागत से बनने वाली 69 किमी लंबे 3 राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की दोबारा सरकार बनी तो मेरा वादा है ”प्रदेश की सड़कों के विकास के लिए 5 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे। प्रदेश की सड़कें अमेरिका की सड़कों जैसी बनेंगी।” उन्होंने कहा कि बाईपास बन जाने से राम वन गमन मार्ग तक जाने में आसानी होगी और अयोध्या से चित्रकूट तक का रास्ता भी आसानी से तय हो सकेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की देन है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना शुरू हुई, जिस योजना से देश के कोने-कोने में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इसी योजना से गांव को शहरों से जोड़ने का काम किया जा रहा है। अच्छे रास्तों की बदौलत अमेरिका धनवान हुआ है। इसी तरह देश अच्छी सड़कों के बल पर धनवान हो रहा है।
समय तथा ईंधन की बचत एवं प्रदूषण में कमी होगी। रायबरेली – जगदीशपुर – प्रयागराज -आयोध्या के चौड़ीकरण से टूरिस्ट सर्किट का निर्माण होगा जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आयोध्या, प्रयागराज एवं चित्रकूट जाने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में सुगमता होगी। pic.twitter.com/OGdbiKLyZd
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज मध्यप्रदेश में 5315 करोड़ रुपये की 13 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 25, 2021
वहीं गडकरी ने कहा कि आज लखनऊ से दिल्ली का सफर साढ़े 3 घंटे में पूरा कर लिया जाता है। आज प्रदेश में 7 ग्रीन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग रायबरेली से प्रयागराज तक 105 किलोमीटर की दूरी पर 4 लेन निर्माण कार्य जनवरी में शुरू हो जाएगा। सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश की तस्वीर बदल गई है। जो काम पिछले 50 सालों में नहीं हुआ, योगी के नेतृत्व में 5 सालों में पूरा हो रहा है। अगले 5 साल में सरकार बनने पर सभी कार्य पूरे हो जाएंगे।
रायबरेली-प्रयागराज खंड के तहत जगतपुर बाबूगंज ऊंचाहार एवं आलापुर में 4 लेन बाईपास पर सई नदी पर 2 अतिरिक्त सेतु का निर्माण जिसकी लागत 1078 करोड़ रुपये है। 14 किमी लंबे प्रतापगढ़ बाईपास के निर्माण पर कुल 309 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 209 करोड़ रुपये की लागत वाली सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ राजमार्ग चौड़ीकरण परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया।
साथ ही जनपद अमेठी में भवनों का निर्माण, कृषि विज्ञान केंद्र, जगदीशपुर में राजकीय इण्टर कॉलेज तथा मुसाफिरखाना में आवासों का निर्माण यह परियोजनाएं प्रदेश में तरक्की के नए मार्ग खोलेगी। pic.twitter.com/yE2S4Ir6dO
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 25, 2021
और पढ़ें:
Gujarat: सिख गुरु जिन खतरों से देश को आगाह करते थे वो आज भी वैसे ही हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी