इस फिल्म में सलमान खान एक सिख पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे
Updated Date
काफी समय से चर्चा में बनी हुई सलमान खान और आयुष शर्मा की आगामी फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ की रिलीज डेट तय हो गई है। यह फिल्म इसी साल 26 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इस फिल्म में सलमान खान एक सिख पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं पहली बार बड़े पर्दे पर दर्शकों को आयुष का एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा। यह एक एक्शन -थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में सलमान और आयुष दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे। अभिनेता आयुष शर्मा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं फैंस भी इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।इन दोनों कलाकारों के अलावा जेसू सेनगुप्ता, प्रज्ञा जैसवाल, महिमा मकवाना भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी। ‘अंतिम’ का निर्देशन महेश मांजेरकर कर रहे हैं, जबकि सलमान खान की कम्पनी यानी सलमान खान फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही हैं।