सपना ने एक साल पहले अपने पहले बच्चे(लड़के) को जन्म दिया था पर उस वक्त उन्होंने अपने बच्चे के बारे में ज्यादा बातचीत नहीं की थी।
Updated Date
सुपरस्टार हरियाणवी डांसर और बिग बॉस फेम डांसर सपना चौधरी ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है।
सपना चौधरी जितना बोल्ड स्टेज और अपने प्रोफ़ेशनल जिंदगी में है उतना ही वो अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखती हैं। सपना ने एक साल पहले अपने पहले बच्चे(लड़के) को जन्म दिया था पर उस वक्त उन्होंने अपने बच्चे के बारे में ज्यादा बातचीत नहीं की थी। पर अब एक साल बाद अपने बच्चे को जन्मदिन की शुभकामनाये देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमे बेटे का नाम “पोरस” बताया है। । 5 अक्टूबर को उनके बेटे का जन्मदिन है। पति वीर साहू है।
सपना चौधरी ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें उनका बेटा बैठा हुआ है। उसके बैक साइड से वीडियो बनाया गया है जिससे उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा। सपना का बेटा कभी जमीन पर बैठकर तो कभी गाय के पास खड़े होकर खेलता नजर आता है। एक जगह सपना बेटे को गोद में लिए दिखती हैं। साथ में उनके पति वीर साहू भी हैं।
सपना ने बताया कि उनके बेटे का नाम पोरस है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे और मेरे चाहने वालों की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे शेर @porusofficial.’