21 किलो चांदी के झूले में झूलेंगे रामलला, प्रशासन की पाबंदियों के बीच अयोध्या में लगा झूला मेला
21 किलो चांदी के झूले में झूलेंगे रामलला, प्रशासन की पाबंदियों के बीच अयोध्या में लगा झूला मेला
राम नगरी में कोरोना के चलते श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है, इसके बावजूद आज 500 साल बाद राम लला के लिए चांदी का झूला तैयार किया गया है। कोरोना निगेटिव रिर्पोट दिखाने के बाद ही भक्तों को मिलेगा प्रवेश।