गिरफ्तार लड़की शहर से सटे बंजरिया के एक गांव की निवासी बताई जाती है
Updated Date
मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस ने शहर में गुप्त रूप से चलाये जा रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
रविवार देर रात पुलिस ने होटल में छापेमारी की। इस दौरान होटल के एक कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया । साथ ही कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक वैशाली जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी राहुल कुमार बताया जाता है। वहीं गिरफ्तार लड़की शहर से सटे बंजरिया के एक गांव की निवासी बताई जाती है। बताया जाता है कि एसपी नवीन चंद्र झा को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के एक होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है।
इसके आधार पर अभियान एसपी कुमार ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में नगर और छतौनी पुलिस ने उक्त होटल में छापेमारी की जहां से पुलिस ने युवक और युवती को गिरफ्तार किया।दोनों से अलग-अलग पूछताछ की।