थरूर ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की तो मीमर्स ने भी अपनी रचनात्मकता दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
Updated Date
कांग्रेस नेता व सांसद शशि थरूर अपने शानदार भाषणों और अपनी बेहतरीन अंग्रेजी के लिए अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। और वह सोशल मिडीया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। बीते दिनों थरूर ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिनमे वह नारियल तोड़ते हुए दिख रहे थे। और अब वह तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। मीमर्स ने थरूर की तस्वीरों के साथ खूब रचनात्मकता दिखाई थरूर ने उसमे से कुछ अपने पसंदीदा मीम पोस्ट भी किये , आप भी देखिये शशि थरूर के पसंदीदा मीम।
This one too! pic.twitter.com/E20pEkcFC5
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 25, 2021
And this! pic.twitter.com/3CnxEvyMAU
पढ़ें :- सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या से यूपी में भी उबाल, करणी सेना ने DM को सौंपा ज्ञापन
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 25, 2021