दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए गैंगवार में गैंगस्टर जितेन्द्र गोगी की मौत हो गई है। इस गोलीबारी की घटना में कई अन्य के घायल होने की खबर है।
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगवार छिड़ गया। प्रख्यात बदमाश जितेंद्र गोगी को उनके प्रतिद्वंद्वी गुट के बदमाशों ने गोली मार दी। गैंगवार में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो शूटर मारे गए। पुलिस के मुताबिक टिल्लू गैंग ने जितेंद्र गोगी की हत्या की है। उधर, बदमाश राहुल और एक अन्य बदमाश को स्पेशल सेल ने मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि राहुल पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
वकील भेष में आये थे बदमाश
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल की फायरिंग में राहुल और मोरिश नाम के बदमाशों की मौत हो गई. सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि गोगी के प्रोडक्शन के दौरान वकील के वेश में शूटर हमला कर सकते हैं. सेंट्रल, नॉर्दर्न सेल की टीम ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिसमें दो बदमाश मारे गए।