लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार थाने के पास एक दुकानदार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह बेड पर उसकी लाश मिली। मृतक की पहचान मखदूमपुर निवासी महावीर यादव (51) के रूप में हुई है।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
हत्या के कुछ घंटे पहले ही उसकी पड़ोसी से मामूली कहासुनी के बाद लड़ाई हुई थी।वही सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है।
परिवार वालों ने बताया कि महावीर की गांव के रहने वाले दिलीप से शुक्रवार रात दस बजे लड़ाई हुई थी। दिलीप ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी जानकारी रात को ही हो गई थी, लेकिन दिलीप के नशे में होने के चलते किसी ने सीरियस नहीं लिया। वही अब पुलिस ने महावीर के बेटे अनुज की तहरीर पर दिलीप और उसके साथ अब्बन उर्फ बहरा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
गोमतीनगर विस्तार थाना इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि आरोपी दिलीप की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।