सीवान में कालाजार की रोकथाम के लिए एक विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग कालाजार (काला ज्वर) के मरीजों को ढूंढने वाले लोगों को पांच सौ रुपये बतौर इनाम राशि प्रदान कर रहा है।
Updated Date
सीवान, 09 अक्टूबर। जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ विभाग ने एक नयी पहल शुरू की है। छूटे हुए कालाजार मरीज अब ढूंढ लिए जाएंगे। क्योंकि विभाग ने कालाजार मरीजों को ढूंढ़कर अस्पताल पहुंचाने वाले को पांच सौ रुपये देने निर्णय लिया है।
इस संबंध में सीवान जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. एमआर रंजन ने बताया कि आशा, ग्रामीण चिकित्सक और अन्य कोई भी व्यक्ति चाहे वह मरीज का परिजन ही क्यों न हो, इसके लिए पात्र होगा। इतना ही नहीं अस्पताल लाने और इलाजोपरांत छह माह बाद तक मरीज को फॉलो करने पर प्रत्येक माह उसे पांच-पांच सौ रुपये दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों जिले को कालाजार मुक्त घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रति दस हजार की आबादी पर एक मरीज भी मिलने की स्थिति में कालाजार मुक्त घोषित नहीं किया जा सकता है। इन दिनों जिले के किसी भी प्रखंड में आंकड़े के हिसाब से मरीज नहीं हैं, लेकिन पिछले रिकॉर्ड को देखा जाए तो जिले गोरेयाकोठी, महाराजगंज व पचरूखी प्रखंड में कालाजार के मरीज मिलते आए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार