यूं तो देवभूमि अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। परंतु सर्दियों के मौसम में यहां की खूबसूरती और अधिक बढ़ जाती है। यही कारण है कि यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी काफी हद तक इजाफा दर्ज की जाती है।
Updated Date
Snow Fall In Uttarakhand : उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां इन दिनों बर्फ की सफेद चादरों से ढंक चूंकि हैं। मंगलवार देर रात और बुधवार को हुई ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण यहां का नजारा और भी ज्यादा खूबसूरत हो गया है। यही कारण है कि इन दिनों देवभूमि में पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
मुक्तेश्वर में मंगलवार की देर रात साल की पहली बर्फबारी हुई जिसके बाद यहां का नजारा अद्भुत हो गया। बर्फबारी के बाद से जहां एकतरफ यहां की खूबसूरती में चार चांद लग गई वहीं दूसरी तरफ सैलानियों के चेहरे भी खिल गए।
मुक्तेश्वर के बाद चमोली में भी नज़ारा कुछ ऐसा ही है। यहां चमोली में मंगलवार से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई थी, जो अभी भी जारी है। चमोली में रूपकुंड, वेदनी, आली, बगुवावासा, बागजी बुग्याल, आयजन टॉप व ब्रह्मताल दो से तीन फीट तक बर्फ से ढक चुके हैं। ऐसे में यहां आने वाले सैलानियों को बेहद ही ज्यादा आनंद आने वाला है।
औली हमेशा से पर्यटकों का सबसे पसंदीदा स्थान रहा है। लिहाज़ा इन दिनों औली का नज़ारा खूबसूरती से भरा हुआ है। यहां बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक इन दिनों बड़ी संख्या में औली का रुख कर रहे हैं। बर्फबारी के बाद से अब यहां सर्दी में भी इजाफा हुआ है।
उत्तराखंड स्थित ‘चंबा’ खुबसूरत पर्यटन साथ्लों में से एक है, जोकि उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है। समुद्री तट से इसकी ऊँचाई लगभग 1524 मीटर है। यह जगह अपने प्राकृतिक परिवेश और प्रदूषण रहित खूबसूरती के लिए पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। देवदार और चीड़ के पेड़ों से घिरा हुआ, चंबा का अन्नवेषित इलाका प्रकृति प्रेमियों के लिए एक सपनों की दुनिया के सामान है।
चम्बा में सामान्य व सुहाना मौसम होने की वजह यहां साल भर सैलानियों आना-जाना लगा रहता है। गर्मी के मौसम में जहां एक तरफ यहां का तापमान 30 डिग्री तक होती है। वहीं ठंड के दौरान यहां का तामपान न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस तो कभी-कभी तापमान -4 तक भी दर्ज किया जाता है। बहरहाल इन दिनों चम्बा में मौसम बेहद ही खुशनुमा हुआ है जो सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।