'अमृत महोत्सव' के तहत बुलाए जा रहे विधान मंडल के इस विशेष सत्र में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े विविध पहलुओं पर विशेष चर्चा होगी।
Updated Date
लखनऊ, 11 अक्टूबर। देश की स्वतंत्रता के 75वें साल के मौके पर मनाए जा रहे आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के तहत उत्तर प्रदेश विधान मंडल का विशेष सत्र 18 अक्टूबर को आयोजित होगा। सोमवार को विधानसभा सचिवालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।
उप्र विधानसभा के विशेष सचिव बृज भूषण दुबे ने बताया कि ये विशेष सत्र 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे विधानसभा मण्डप में बुलाया गया है। रविवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इस विशेष सत्र को बुलाने संबंधी संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी और सोमवार को इस संबंध में विधानसभा से अधिसूचना भी जारी कर दी गई।
अमृत महोत्सव के तहत बुलाए जा रहे विधान मंडल के इस विशेष सत्र में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े विविध पहलुओं पर विशेष चर्चा होगी। इस खास मौके पर योगी सरकार कुछ खास राजनीतिज्ञों को आमंत्रित करने की तैयारी कर रही है। इस विशेष सत्र का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
इससे पहले योगी सरकार ने अगस्त महीने में मानसून सत्र आयोजित किया था। उस सत्र में सरकार ने अपना अनुपूरक बजट पारित करवाया था। शासन से जुड़े सूत्रों की माने तो विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार नवंबर या दिसंबर महीने में एक सत्र और बुलाकर फिर से अनूपूरक बजट ला सकती है। फिर चुनाव के बाद नई सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी।