नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित.
मुंबई, 23 सितंबर। अगले कुछ दिनों में अगर आप ट्रेन से सफर करने का प्लान कर रहे हैं या फिर कर चुकें हैं तो निकलने से पहले अपने ट्रेनों की स्थिति के बारे में जरुर पता कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप स्टेशन निकले और वहां पता चले की आप जिस ट्रेन से सफर करना चाहते थे उसका रूट अगले कुछ दिनों के लिए बाधित है या फिर कैंसल है. लिहाज़ा बेहतर तो यही है कि निकलने से पहले आप अपनी पूरी तयारी जरुर कर लें. जी हाँ ऐसा इसलिए क्योंकि अगले कुछ दिनों तक पश्चमी रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनों को या तो कैंसल कर दिया गया है या फिर उनका रूट डायवर्ट किया गया है.
आपको बता दें कि उत्तर-मध्य रेलवे झांसी मंडल के झांसी- कानपुर सेंट्रल सिंगल लाइन सेक्शन पर चौराह-पोखरायण-मलासा स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक दोहरीकरण के साथ साथ नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनों को निरस्त किया गया है या फिर उनका रूट डायवर्ट किया जाएगा।
ये सूचना पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने दी है. आपको बता दें कि पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया है कि 24 सितम्बर को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 27 सितम्बर को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
जबकि 24 सितम्बर को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09244 कानपुर सेंट्रल- वलसाड स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल- टुंडला जं- आगरा कैंट- झांसी के रास्ते चलेगी। लिहाजा आप में से भी कोई इन रूटों पर आने वालें दिनों में ट्रेवल करने वाला है या अपना प्लान कर रहे हैं तो प्लान करने से पहले ट्रेन और उनके समय सारणी की जांच अवश्य कर लें. इससे संबंधित सूचना आप भारतीय रेल की द्वारा दिए गए नंबर 139 या फिर IRCTC के साईट से प्राप्त कर सकते हैं.