सेंसेक्स के 5 शेयर हरे तो 25 शेयर्स लाल निशान में बंद तो निफ्टी के 38 शेयर्स लाल तो 12 हरे निशान में बंद।
Updated Date
नई दिल्ली, 03 दिसंबर। इस हफ्ते लगातार दो दिन तक शानदार तेजी दिखाने के बाद भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बुरी तरह से गिरकर बंद हुआ। शेयर बाजार ने शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की थी। शुरुआती तेजी से इस बात की संभावना बनी थी कि शेयर बाजार शुक्रवार को भी पिछले 2 दिनों की तरह अच्छी मजबूती दिखाएगा, लेकिन भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण की पुष्टि के कारण बना डर का माहौल शेयर बाजार पर हावी हो गया। इस वजह से हुई बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स अपने सर्वोच्च स्तर से 1,116.52 अंक तक लुढ़क गया।
लिवालों और बिकवालों के बीच हुई जोरदार मोर्चाबंदी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने शुक्रवार को 94.29 अंक की मजबूती के साथ 58,555.58 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होते ही बाजार में खरीदारी का जोर शुरू हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स शुरुआती मिनट में ही उछलकर 58,717 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके तुरंत बाद बिकवाली भी होने लगी, जिसने सूचकांक को 58,644.31 अंक के स्तर पर गिरा दिया। शुरुआती कारोबार में ही लिवालों और बिकवालों के बीच जोरदार मोर्चाबंदी नजर आई। क्योंकि बिकवाली के तुरंत बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और सेंसेक्स को 58,757.09 अंक के स्तर तक उछाल दिया। सेंसेक्स की ये उछाल भी कायम नहीं रह सकी और शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में सेंसेक्स दोबारा फिसलकर 58,512.47 स्तर पर आ गया।
764.83 अंक की गिरावट के साथ 57,696.46 पर बंद
धीरे-धीरे ये गिरावट लगातार बढ़ती गई। सुबह 10 बजे से थोड़ी देर पहले खरीदारों ने एक बार फिर बाजार को संभालने की कोशिश की, लेकिन बिकवाली के दबाव के कारण उनकी ये कोशिश सफल नहीं हो सकी और सेंसेक्स लगातार नीचे गिरता ही चला गया। दोपहर 12:30 बजे के बाद बाजार में बिकवाली और तेज हो गई, जिसकी वजह से 3 बजे के करीब सेंसेक्स शुक्रवार को सर्वोच्च स्तर 58,757.09 अंक से 1,116.52 अंक नीचे गिरकर 57,640.57 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार आया और ये सूचकांक गुरुवार को क्लोजिंग लेवल की तुलना में 764.83 अंक की गिरावट के साथ 57,696.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
Nifty पर भी हावी हुए लिवाल और बिकवाल
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी शुक्रवार को 23.25 अंक की बढ़त के साथ 17,424.90 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी खरीद-बिक्री का दौर शुरू हो गया। कभी बाजार में खरीदार हावी होते, तो कभी बिकवाली का जोर बढ़ जाता। खरीदारों के हावी होते ही निफ्टी में तेजी आ जाती, तो बिकवाली का दबाव बढ़ते ही निफ्टी में गिरावट का रुख बनने लगता। शेयर बाजार में सुबह 10 बजे तक लिवाल और बिकवाल दोनों लगातार हावी होने की कोशिश करते रहे।
204. 95 अंक की कमजोरी के साथ 17,196 70 स्तर पर बंद
इस दौरान लिवाली के समर्थन से निफ्टी 88.15 अंक की मजबूती के साथ 17,489.80 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन सुबह 10 बजे के बाद शेयर बाजार पर बिकवाल हावी हो गए। जिसके कारण निफ्टी लगातार नीचे की ओर लुढ़कता चला गया। दोपहर 12 बजे तक निफ्टी गिरकर 17,380.80 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में दोपहर 12 बजे के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव और बढ़ गया, जिसके कारण 3 बजे तक Nifty 220.85 अंक की गिरावट के साथ शुक्रवार को न्यूनतम स्तर 17,180.80 अंत तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार आया, जिसके कारण ये सूचकाकं 204. 95 अंक की कमजोरी के साथ 17,196 70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
Market Update for the day.
See more> https://t.co/xBwq7m50qD https://t.co/F6ARBV5yep#NSEUpdates #Nifty #Nifty50 #NSEIndia #StockMarketIndia pic.twitter.com/cR0hHWhZqjपढ़ें :- Gold And Silver Price Today : सोना-चांदी की कीमत में जोरदार उछाल, 2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंचा सोना
— NSEIndia (@NSEIndia) December 3, 2021
सेंसेक्स के 5 शेयर हरे तो 25 शेयर्स लाल निशान में बंद
शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 5 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 25 शेयर बिकवाली के दबाव में नुकसान उठाते हुए लाल निशान में बंद हुए।
निफ्टी के 38 शेयर्स लाल तो 12 हरे निशान में बंद
इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 38 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए, जबकि 12 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से मुनाफा कमाते हुए हरे निशान में बंद हुए। दिन भर के कारोबार में हुई खरीद-बिक्री के बाद शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 1.45 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई। आज के कारोबार के बाद लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 261.15 लाख करोड़ रुपये रह गया
शुक्रवार को कारोबार में दिग्गज शेयरों में से UPL 2.08%, BPCL 1.86%, ONGC 1.32%, IOC 1.28% और लार्सन एंड टूब्रो 0.67% की मजबूती के साथ 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.92%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 3%, कोटक महिंद्रा बैंक 2.55%, टेक महिंद्रा 2.23% और एशियन पेंट्स 2.21% की कमजोरी के साथ टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
ये ख़बर भी पढ़ें:
Omicron Update : केन्द्र ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर राज्यों को जारी किए दिशा-निर्देश