Sensex Latest Update/Share Market Rise : सेंसेक्स ने 619.92 अंक की मजबूती के साथ 57,684.79 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
Updated Date
नई दिल्ली, 01 दिसंबर : दिनभर उतार-चढ़ाव का सामना करने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को शानदार तेजी का प्रदर्शन किया। सेंसेक्स ने दिन के कारोबार के दौरान 781 अंक से अधिक की तेजी दिखाई और निफ्टी 229 अंक तक उछल गया। कारोबार के दौरान बीच-बीच में बिकवाली का दबाव बनने के बावजूद सेंसेक्स ने 619.92 अंक की और निफ्टी ने 183.70 अंक की मजबूती के साथ आज के कारोबार किया का अंत किया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 300.98 अंक की मजबूती के साथ 57,365.85 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में खरीददारी का जोर बन गया, जिसके बल पर सेंसेक्स ने जोरदार छलांग लगाई और देखते ही देखते 57,708.37 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद हुई हल्की बिकवाली ने ‘शुरुआती 10 मिनट में ही सेंसेक्स को 57,581.55 तक गिरा भी दिया’। ‘लेकिन अगले 10 मिनट में ही सेंसेक्स दोबारा खरीददारी के समर्थन से 700.60 अंक की मजबूती के साथ 57,765.47 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
शेयर बाजार में आज शुरुआती घंटे के कारोबार में मजबूती होने के बावजूद लगातार उतार चढ़ाव बना रहा, जिसके कारण 700 अंक की छलांग लगाने के बाद सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में एक बार फिर लुढ़क कर 57,513.77 अंक के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार खत्म होने के बाद लिवाली का जोर एक बार फिर बन गया, जिसके सपोर्ट से अगले 1 घंटे में सेंसेक्स 781.58 अंक की तेजी के साथ 57,846.45 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
हालांकि इस ऊंचाई पर सेंसेक्स बहुत देर तक बना नहीं रह सका। दोपहर 12 बजे के बाद बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हो गया, जिसके कारण दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स 57,346 अंक तक नीचे लुढ़क गया। लेकिन इस स्तर पर खरीदारों ने एक बार फिर दम दिखाया और सेंसेक्स को खरीददारी के सपोर्ट से 57,754 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में इंट्रा-डे सेटेलमेंट भी शुरू हो गयी, जिसकी वजह से सेंसेक्स ने 619.92 अंक की मजबूती के साथ 57,684.79 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी शनिवार को उत्तराखंड को देंगे 18 हजार करोड़ की सौगात
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 121.20 अंक की तेजी के साथ 17,104.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही निफ्टी को भी खरीददारी का सपोर्ट मिला और ये सूचकांक कुछ ही पल में 17,187.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद हुई बिकवाली के कारण शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी लुढ़क कर 17,130.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद अगले 10 मिनट के कारोबार में ही खरीदारों ने दोबारा जोरदार लिवाली करके निफ्टी को 218.85 अंक की शानदार उछाल के साथ 17,202.05 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। निफ्टी के इस ऊंचाई पर पहुंचते ही शेयर बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। जिसकी वजह से शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी लुढ़क कर 17,079.75 अंक तक पहुंच गया।
कारोबार का शुरुआती घंटा पूरा होने तक निफ्टी में मामूली गिरावट का रुख रहा, लेकिन इसके बाद खरीददारी के सपोर्ट से निफ्टी ने तेज छलांग लगाई और अगले 1 घंटे के कारोबार में 229.85 अंक की मजबूती के साथ 17,213.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दोपहर 12 बजे तक निफ्टी इस स्तर के आसपास कारोबार करता रहा लेकिन उसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दौर शुरू हुआ, जिसने दोपहर 2:15 बजे निफ्टी को 17,064.25 अंक तक धकेल दिया। ये निफ्टी का आज का निचला स्तर था।
इसके बाद निफ्टी ने एक बार फिर तेजी का रास्ता पकड़ लिया और कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले 17,185.95 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे के कारण ये सूचकांक मामूली तौर करेक्शन करते हुए 183.70 अंक की मजबूती के साथ 17166.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आज दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 8 शेयर को गिरावट का सामना करना पड़ा।
इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 14 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 36 शेयर मुनाफा कमाते हुए हरे निशान में बंद हुए। दिन भर के कारोबार के बाद लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में भी करीब ढाई लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। आज के कारोबार के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैप 259 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया।
दिग्गज शेयरों में से आज इंडसइंड बैंक 5.74 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 4.73 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3.65 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 3.63 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 3.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर सिप्ला 4.44 प्रतिशत, डिवीज लैब 2.59 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.50 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब 1.49 प्रतिशत और सन फार्मास्युटिकल्स 1.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने पेट्रोल वैट (PETROL VAT) को किया कम, 8 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल।