बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 454.10 अंक यानी 0.78 फीसदी बढ़कर 58795.09 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एकसचेंज (NSE) का निफ्टी भी 121.20 अंक यानी 0.70 फीसदी उछाल के साथ 17536.25 के स्तर पर बंद हुआ।
नई दिल्ली, 25 नवंबर। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 454.10 अंक यानी 0.78 फीसदी बढ़कर 58795.09 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एकसचेंज (NSE) का निफ्टी भी 121.20 अंक यानी 0.70 फीसदी उछाल के साथ 17536.25 के स्तर पर बंद हुआ।
25.11.2021
Closing Sensex Update pic.twitter.com/fsVzZCGfc7— BSE India (@BSEIndia) November 25, 2021
कारोबार के दौरान बाजार में शानदार तेजी दिखी। एशियाई बाजारों में तेजी के चलते घरेलू बाजार में सेंटिमेंट मजबूत रहा। वहीं, रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और रियल्टी, IT और फार्मा शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार को शानदार सपोर्ट मिला। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा तेजी रही।
गौरतलब है कि सेंसेक्स ने 112 अंक टूटकर और निफ्टी ने 89 अंक कमजोर होकर कारोबार शुरू किया था।
Market Update for the day.
See more> https://t.co/xBwq7m50qD https://t.co/F6ARBV5yep#NSEUpdates #Nifty #Nifty50 #NSEIndia #StockMarketIndia pic.twitter.com/MPR71uEEC6— NSEIndia (@NSEIndia) November 25, 2021
30 शेयरों वाले सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा। निफ्टी के बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक को छोड़कर अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी रियल्टी में रही, जबकि सबसे अधिक 0.54 फीसदी की गिरावट निफ्टी ऑटो में रही। सेंसेक्स पर 14 और निफ्टी पर 25 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए।
उल्लेखनीय है कि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 323.34 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 58340.99 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 88.30 अंक यानी 0.50 फीसदी चढ़कर 17415.05 के स्तर पर बंद हुआ था।