बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,158.63 अंक यानी 1.89 फीसदी लुढ़कर 59,984.70 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 353.70 अंक यानी 1.94 फीसदी गिरकर 17,857.25 अंक पर बंद हुआ।
Updated Date
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच चौतरफा बिकवाली से गुरुवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,158.63 अंक यानी 1.89 फीसदी लुढ़कर 59,984.70 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 353.70 अंक यानी 1.94 फीसदी गिरकर 17,857.25 अंक पर बंद हुआ।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के शेयरों में ITC 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में रहा। इसके साथ ही ICICI बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, SBI और HDFC बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहें। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स आदि शामिल हैं।
इसी तरह निफ्टी के जिन शेयरों में भारी गिरावट दिखी गई है। उसमें अडाणी पोर्ट का शेयर 8 फीसदी गिरा। ONGC का शेयर 4 फीसदी, ITC का शेयर 4 फीसदी, कोल इंडिया का शेयर 4 फीसदी और हिंडालको का शेयर 3 फीसदी गिरा है। हालांकि बेहतर रिजल्ट की वजह से इंडसइंड बैंक का शेयर 6 फीसदी ऊपर है, जबकि लॉर्सन एंड टूब्रो, मारुति और अल्ट्राटेक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
इसके अलावा एशिया के बाकी बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान के निक्की में गिरावट रही। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में भी दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख रहा। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.11 फीसदी फिसलकर 82.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को 4.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।