बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 503 अंक यानी 0.86 फीसदी गिरकर 58,283 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE का निफ्टी भी 143.05 अंक या 0.82 अंक फिसलकर 17,368.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
Updated Date
नई दिल्ली, 14 दिसंबर। शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई और कारोबार के अंत तक ये लाल निशान पर कारोबार करता रहा। कारोबार के आखिर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 166.33 अंक यानी 0.29 फीसदी लुढ़कर 58,117.09 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 43.35 अंक यानी 0.25 फीसदी फिसलकर 17,324.90 के स्तर पर बंद हुआ।
14.12.2021
Closing Sensex Update pic.twitter.com/sAtxgi7kiT— BSE India (@BSEIndia) December 14, 2021
कारोबार के दौरान करीब 1695 शेयरों में तेजी रही और 1462 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और डॉ. रेड्डीज लैब्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे। जबकि ITC, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट रहे। हालांकि बिजली, फार्मा एवं तेल और गैस हरे रंग में बंद हुआ, जबकि ऑटो, FMCG और PSU बैंक के सूचकांक लाल निशान में बंद हुए।
Market Update for the day.
See more> https://t.co/xBwq7m50qD https://t.co/F6ARBV5yep#NSEUpdates #Nifty #Nifty50 #NSEIndia #StockMarketIndia pic.twitter.com/pbEcS8EbUD— NSEIndia (@NSEIndia) December 14, 2021
गौरतलब है कि हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार 317 अंक ऊपर खुला था और ये 59 हजार के पार पहुंच गया। लेकिन कारोबार के अंत में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 503 अंक यानी 0.86 फीसदी गिरकर 58,283 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE का निफ्टी भी 143.05 अंक या 0.82 अंक फिसलकर 17,368.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
और पढ़ें:
Corona Variant: तेजी से बदलते वेरियंट को देखते हुए वैक्सीन में भी बदलाव की जरूरत- नीति आयोग