बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 503.25 अंक यानी 0.86 फीसदी गिरकर 58,283.42 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 143.05 अंक यानी 0.82 फीसदी लुढ़कर 17,368.25 के स्तर पर बंद हुआ।
Updated Date
नई दिल्ली, 13 दिसंबर। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की थी, लेकिन ये तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। कारोबार के आखिरी में सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 503.25 अंक यानी 0.86 फीसदी गिरकर 58,283.42 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 143.05 अंक यानी 0.82 फीसदी लुढ़कर 17,368.25 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में सर्वाधिक नुकसान बजाज फाइनेंस को हुआ
सेंसेक्स के शेयरों में 3.10 फीसदी की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस रही। इसके साथ ही बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और HDFC में भी गिरावट रही। इसके अलावा मूल्य के हिसाब से कुल गिरावट में RIL और HDFC लि. और HDFC बैंक की हिस्सेदारी करीब आधी रही, जबकि रिलायंस, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही।
लाभ में रहने वाले शेयर्स
दूसरी ओर लाभ में रहने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति, पावरग्रिड, टाइटन, डॉ. रेड्डीज और सन फार्मा प्रमुख तौर पर शामिल है। इनमें 2.38 फीसदी तक का लाभ रहा। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 नुकसान में रहे। गौरतलब है कि वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस में बिकवाली के साथ बाजार नुकसान में रहा। बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही।
गौरतलब है कि शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 317.05 अंक या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 59,103.72 के स्तर पर खुला था, जबकि NSE के निफ्टी ने 107.80 अंक या 0.62 फीसदी की उछाल के साथ 17,619.10 अंक पर कारोबार की शुरुआत की थी। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था।
और पढ़ें:
Uttar Pradesh : लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेनें हुई कैंसिल, लोगों को हो रही परेशानी