बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 12.17 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 57,794.32 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 9.65 अंक यानी 0.06 फीसदी लुढ़कर 17,203.95 अंक पर बंद हुआ।
Updated Date
नई दिल्ली, 30 दिसंबर। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच निवेशकों के सतर्कता बरतने की वजह से शेयर बाजार गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और मारुति जैसे प्रमुख शेयरों में गिरावट से बाजार थोड़े नुकसान में रहे।
BSE 0.02 फीसदी और NSE 0.06 फीसदी लुढ़का
कारोबार के आखिरी में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 12.17 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 57,794.32 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 9.65 अंक यानी 0.06 फीसदी गिरकर 17,203.95 अंक पर बंद हुआ।
30.12.2021
Closing Sensex Update pic.twitter.com/WChbfJZpk7— BSE India (@BSEIndia) December 30, 2021
पढ़ें :- Market Buzzes : अक्षय तृतीया पर बाजार गुलजार, 15 हजार करोड़ रुपये का हुआ कारोबार- कैट
30 शेयरों पर आधारित BSE के के शेयर्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट
30 शेयरों पर आधारित BSE के सेंसेक्स के शेयरों में करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज सर्वाधिक नुकसान में रही। इसके अलावा टाटा स्टील, मारुति सुजूकी, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और SBI भी नुकसान में रही। दूसरी तरफ फायदे में रहने वाले शेयरों में NTPC, HCL टेक, इंडसइंड बैंक, टाइटन, विप्रो और डॉ. रेड्डीज शामिल हैं।
Market Update for the day.
See more> https://t.co/xBwq7m50qD https://t.co/F6ARBV5yep#NSEUpdates #Nifty #Nifty50 #NSEIndia #StockMarketIndia pic.twitter.com/fBafqvYsmr— NSEIndia (@NSEIndia) December 30, 2021
पढ़ें :- Gold And Silver Price Today : सोना-चांदी की कीमत में जोरदार उछाल, 2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंचा सोना
एशिया के बाजारों में भी दिखी हल्की गिरावट
एशिया के बाकी बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की भी नुकसान में रहे। हालांकि, यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.68 फीसदी घटकर 78.69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
वहीं शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 90.99 अंक टूटकर 57,806 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि NSE का निफ्टी भी 20 अंक फिसलकर 17,214 के स्तर पर बंद हुआ था।