Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Stock Market: शेयर बाजार में दूसरे दिन भी रही तेजी, लिस्टेज कंपनियों का मार्केट कैप 2.52 लाख करोड़ बढ़ा

Stock Market: शेयर बाजार में दूसरे दिन भी रही तेजी, लिस्टेज कंपनियों का मार्केट कैप 2.52 लाख करोड़ बढ़ा

हफ्ते के पहले दो कारोबारी दिनों में ही सेंसेक्स अभी तक 773.17 अंक की छलांग लगा चुका है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 28 दिसंबर। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही। इस तेजी के कारण हफ्ते के पहले दो कारोबारी दिनों में ही सेंसेक्स अभी तक 773.17 अंक की छलांग लगा चुका है। मजबूत ग्लोबल संकेतों की वजह से इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन खरीददारी का जोर बना रहा। खरीददारी के सपोर्ट से BSE के 757 शेयर मंगलवार को अपर सर्किट में रहे।

पढ़ें :- Moody's Cuts Economic Growth : मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 8.8 फीसदी किया

सेंसेक्स 477.24 अंक की मजबूती के साथ 57,897.48 पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स मंगलवार को पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच 330.97 अंक की मजबूती के साथ 57,751.21 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच रस्साकशी शुरू हो गई। कभी लिवाल बाजार पर हावी होते नजर आए, तो कभी बिकवाली का दौर तेज होता जाता। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही एक बार बिकवाली का दबाव बढ़ने के कारण सेंसेक्स गिरकर 57,688.83 अंक तक पहुंच गया। उसके बाद खरीददारी के सपोर्ट से अगले कुछ मिनटों के बाद ही सेंसेक्स 450 अंक से अधिक की छलांग लगाकर 57,876.84 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली शुरू हुई, जिसकी वजह से सेंसेक्स नीचे की ओर फिसलता हुआ चलने लगा।

सुबह 10:30 बजे तक बाजार में खरीद-बिक्री समान रूप से जारी रही। लेकिन इसके बाद खरीददारी ने एकतरफा जोर पकड़ लिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स लगातार ऊपर की ओर चढ़ने लगा। दोपहर 2:30 बजे के करीब बाजार में एक बार फिर जोरदार बिकवाली हुई, जिसकी वजह से सेंसेक्स 15 मिनट में ही 57,900 अंक से गिरकर 57,650 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद फिर शुरू हुई खरीददारी ने सेंसेक्स को अगले 15 मिनट में ही दोबारा ऊंचाई पर पहुंचा दिया। जिसकी वजह से सेंसेक्स का सूचकांक 477.24 अंक की मजबूती के साथ 57,897.48 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी 147 अंक की मजबूती के साथ 17,233.25 पर बंद हुआ

पढ़ें :- Market Buzzes : अक्षय तृतीया पर बाजार गुलजार, 15 हजार करोड़ रुपये का हुआ कारोबार- कैट

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का Nifty भी मजबूत ग्लोबल संकेतों की वजह से 91.35 अंक की मजबूती के साथ 17,177.60 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में शुरू से ही जारी खरीददारी और बिकवाली के कारण शुरुआती 15 मिनट में ही निफ्टी फिसलकर 17,163.65 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद खरीददारी का जोर बढ़ने पर निफ्टी ने भी ऊंची छलांग लगाई और करीब 114 अंक की मजबूती के साथ 17,220.70 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

इस स्तर तक पहुंचने के बाद एक बार फिर बाजार पर बिकवाल हावी होते हुए नजर आए, जिसके कारण Nifty भी फिसल कर नीचे आने लगा। लेकिन बिकवाली का ये जोर ज्यादा देर तक नहीं बना रह सका। थोड़ी ही देर में खरीददारी ने दोबारा जोर पकड़ लिया और सेंसेक्स की तर्ज पर ही निफ्टी भी कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने लगा। दोपहर 2:30 बजे बाजार में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी में भी तेज गिरावट आई, जिसकी वजह से ये सूचकांक 17,250 अंक से लुढ़क कर 17,161 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद हुई खरीददारी ने निफ्टी को दोबारा ऊंचाई पर पहुंचा दिया। इस सूचकांक ने 147 अंक की मजबूती के साथ 17,233.25 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया।

मंगलवार को कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 2 शेयर गिरावट की वजह से लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 48 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 2 शेयर नुकसान का सामना करते हुए लाल निशान में बंद हुए। बाजार में चौतरफा खरीददारी की वजह से BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट 2.52 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 263.52 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा।

वहीं दिनभर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से एशियन पेंट्स 2.93%, सन फार्मास्युटिकल्स 2.64%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.46%, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.22% और टाइटन कंपनी 2.08% की मजबूती के साथ टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। इंडसइंड बैंक 0.30%, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.24%और ICICI बैंक 0.03% की गिरावट के साथ बंद हुए।

पढ़ें :- Gold And Silver Price Today : सोना-चांदी की कीमत में जोरदार उछाल, 2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंचा सोना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com