चयरपर्सन ने वितरित किए 15 महिलाओं को अनुदान राशि के चैक
हिसार, 8 सितम्बर । शिक्षा ऋण योजना एवं व्यक्तिगत ऋण योजना को लेकर हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से बुधवार को अनुदान वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन बबीता फोगाट ने 15 महिलाओं को 5 लाख 78 हजार 993 रुपये की राशि के चैक वितरित किए।
चेयरपर्सन बबीता फोगाट ने महिलाओं से कहा कि वे आत्मनिर्भर बनने के लिये सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि महिलाएं बैंकों के माध्यम से शिक्षा ऋण प्राप्त कर निगम से पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान प्राप्त कर सकती हैं। निगम की तीसरी योजना विधवा एवं तलाकशुद्धा बारे जानकारी देते हुए चेयरपर्सन ने बताया कि वे तीन लाख रुपये का ऋण बिना ब्याज बैंकों से ले सकती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार