अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार ने महिलाओं की तस्वीरों को विज्ञापन में इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है।
Updated Date
काबुल, 22 दिसंबर। अफगानिस्तान में तालिबान ने विज्ञापन में महिलाओं की तस्वीर का प्रयोग करने पर रोक लगा दी है।
काबुल नगर पालिका के प्रवक्ता नेमातुल्लाह बरकजई ने बताया कि सरकार ने नगर पालिका के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह काबुल की सभी दुकानों, व्यापारिक केन्द्रों और साइनबोर्ड आदि से महिलाओं की तस्वीरों को तुरंत हटवा दें। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के अनुसार जो तस्वीरें इस्लाम के नियमों के खिलाफ हैं, उन्हें सभी प्रकार के बोर्ड से हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
हालांकि ब्यूटी सैलून के मालिकों ने इस निर्णय की आलोचना की है। साथ ही सरकार से कहा है कि उनके बिजनेस पर इस तरह की रोक नहीं लगाई जाए।
मेकअप आर्टिस्ट शाइस्ता सैफी ने बताया कि ब्यूटी सैलून में सात सालों से काम कर रही हैं। वह अपने परिवार को आर्थिक रूप से मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि यह रोक महिलाओं के काम करने पर लगाई गई है। साथ ही हमें डर है कि अगले कुछ दिनों में हमारी दुकान को बंद कर दिया जाएगा।
महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाली एक कार्यकर्ता ने पूछा कि सरकार को इस तरह महिलाओं की तस्वीरें हटाने से क्या लाभ होगा।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय संगठन लगातार तालिबान से कहते रहे हैं कि महिलाओं के अधिकारों को नजरअंदाज नहीं किया जाए। साथ ही महिलाओं को अधिकारहीन न करें।