तेजप्रताप यादव ने आज मांझी को राजद में शामिल होने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी में बन नहीं रही है। पहले वाली बात नहीं रह गई है। डबल इंजन धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा।
Updated Date
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को इन दिनों ब्राह्मण समुदाय के विरोध में बयान देने को लेकर सभी दलों की ओर से नसीहत दी जा रही है। इसी क्रम में राजद सुप्रीमो व लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने आज उन्हें राजद में शामिल होने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी में बन नहीं रही है। पहले वाली बात नहीं रह गई है। डबल इंजन धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि हमारी मांझी से बातचीत होती रहती है। उन्हें इस तरह के बयानों से बचना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे हमारी तरफ आएं, हम मिलकर सरकार बनाएंगे। इसके साथ उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार यात्रा पर सवाल उठाया । उन्होंने आज अपने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा है- ऐसी यात्राओं का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराब बिक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि थानेदार शराब बिकवा रहे हैं। अधिकारी लोग शराब का सेवन कर रहे हैं। इस यात्रा से गरीब जनता का नुकसान हो रहा है। राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य का बुरा हाल है।