Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या में शामिल बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या में शामिल बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

By HO BUREAU 

Updated Date

criminal

नोएडा। टाटा स्टील प्रवेश अलमीरा के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्यारोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। आरोपी बदमाश दक्ष दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला था। शुक्रवार की सुबह साहिबाबाद इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश दक्ष मारा गया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

मुठभेड़ में एक एसआई भी घायल हुआ है। बता दें कि 3 मई की रात शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में टाटा स्टील प्रवेश अलमीरा के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या हुई थी। 3 मई की रात को लूट के बाद आरोपी दक्ष और उसके साथियों ने विनय त्यागी की हत्या कर दी थी।

इस मामले में DCP ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटिल ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके में पुलिस और दो बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक अभियुक्त और एक सब इंस्पेक्टर घायल हुए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भेजा गया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान बदमाश की मौत हो गई। उसकी पहचान अक्की उर्फ दक्ष के रूप में हुई।

Advertisement