फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत रोमांस करते नजर आएंगे। वहीं अजय देवगन यमदूत के किरदार में नजर आएंगे।
अजय देवगन, रकुलप्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ”थैंक गॉड” काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म की रिलीज डेट मेकर्स ने रविवार को तय कर दी है। फिल्म 29 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म में सिद्दार्थ पुलिस अफसर की भूमिका में होंगे। वहीं अजय देवगन यमदूत के किरदार में नजर आएंगे।
Happy to announce that our #ThankGod, a slice of life film with a beautiful message, will release on 29th July 2022.@ajaydevgn @Rakulpreet @Indra_kumar_9 #BhushanKumar #KrishanKumar #AshokThakeria @SunirKheterpal @DeepakMukut @anandpandit63 #MarkandAdhikari #YashShah pic.twitter.com/nFkJws9rxG
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) November 21, 2021
फिल्म में अभिनेत्री नोरा फतेही भी स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगी। इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। एक्ट्रेस रकुलप्रीत इस फिल्म के जरिए अजय देवगन के साथ एक बार फिर से स्क्रीन साझा करने के लिए तैयार हैं।
Happy to announce that #ThankGod, a slice of life hilarious film with a message will release on 29th July 2022.@SidMalhotra @Rakulpreet @Indra_kumar_9 #BhushanKumar #KrishanKumar #AshokThakeria @SunirKheterpal @DeepakMukut @anandpandit63 #MarkandAdhikari #YashShah @TSeries pic.twitter.com/qEboe0FPVe
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 21, 2021
इससे पहले वो अजय देवगन के साथ फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में नजर आ चुकी हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रकुलप्रीत पहली बार स्क्रीन साझा करेंगी। दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Happy to announce that #ThankGod, our slice of life hilarious film with a beautiful message, will release on 29th July 2022❤️@ajaydevgn @SidMalhotra @Rakulpreet @Indra_kumar_9 #BhushanKumar #KrishanKumar #AshokThakeria @SunirKheterpal @DeepakMukut pic.twitter.com/GXWLAGJRPK
पढ़ें :- 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर आउट, सोशल मीडिया पर छाईं आलिया भट्ट
— Rakul Singh (@Rakulpreet) November 21, 2021