असम में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं सुष्मिता देव को अब सीएम ममता बनर्जी ने पार्टी में आने का इनाम दिया है। TMC ने सुष्मिता देव को राज्यसभा के लिए नामित किया है।
कोलकाता, 14 सितंबर। असम में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का मुख्य चेहरा बन चुकीं दिग्गज नेता सुष्मिता देव को अब सीएम ममता बनर्जी ने पार्टी में आने का इनाम दिया है। TMC ने सुष्मिता देव को राज्यसभा के लिए नामित किया है। मंगलवार को पार्टी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी।
गौरतलब है कि प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए 4 अक्टूबर को उपचुनाव होना है। राज्यसभा की ये सीट तृणमूल नेता मानस भुइयां के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है। चुनाव आयोग ने इस सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। विधानसभा में विधायकों की संख्या को देखते हुए राज्यसभा की इस सीट के लिए तृणमूल उम्मीदवार का जीतना लगभग तय है।
मंगलवार को तृणमूल ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में सुष्मिता देव के नाम की घोषणा की है। असम कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रहीं सुष्मिता देव अभी कुछ दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई हैं। चर्चा है कि असम में होने वाले विधानसभा चुनाव में सुष्मिता को TMC का मुख्य चेहरा बनाया जा सकता है।