लखीमपुर मामले में पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए पंजाब आम आदमी पार्टी का एक दल लखनऊ पहुंचा है।
Updated Date
लखनऊ, 05 अक्टूबर। लखीमपुर में घटित घटनाक्रम में मृत किसानों के परिजनों से मिलने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) का डेलिगेशन पंजाब से लखनऊ आया है। उक्त जानकारी मंगलवार को आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि आप के डेलिगेशन में पंजाब मामलों के इंचार्ज एवं विधायक राघव चड्ढा, पंजाब के नेता विपक्ष हरपाल चीमा, पंजाब में विधायक बलजिंदर कौर, कुलतार संधोआ और अमरजीत, राहुल तहिलानी प्रमुख रुप से शामिल हैं। डेलिगेशन लखीमपुर में मृत किसानों के परिजनों से मिलकर अपनी बातों को रखेगा।
उन्होंने बताया कि ये डेलिगेशन कल लखनऊ आया और अमौसी एयरपोर्ट के रास्ते में एक होटल में ठहरा था। सुबह के वक्त डेलिगेशन होटल से निकलकर पत्रकारपुरम् स्थित आप के प्रदेश कार्यालय पहुंचा है। वहां से पंजाब से आये सभी सदस्य लखीमपुर के लिए कूंच करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार