सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों के शवों के साथ हथियार व गोलाबारूद बरामद किये हैं।
Updated Date
कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बुधवार देर शाम हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का जिला कमांडर गुलजार रेशी है, जबकि दूसरे आतंकी की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों के शवों के साथ हथियार व गोलाबारूद बरामद किये हैं।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने ट्वीट कर कुलगाम मुठभेड़ के बारे में कहा कि लश्कर जिला कमांडर गुलार अहमद रेशी सहित दो आतंकियों को मार गिराया गया है। उन्होंने कहा कि रेशी 17 अक्टूबर को वानपोह में बिहार के दो गरीब मजदूरों की हत्या में शामिल था।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम सात बजे कुलगाम जिले के सोपट इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना प्राप्त होने के बाद एसओजी तथा सेना ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देख गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान गोलीबारी के बीच आतंकियों ने मौके से भागने का भी प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर के जिला कमांडर गुलजार अहमद रेशी सहित दो आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने दस मिनट के भीतर ही मुठभेड़ को समाप्त कर दिया।