राहुल गांधी ने कहा कि अजय मिश्रा 'टेनी' को पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्हें विपक्ष छोड़ने वाला नहीं है।
Updated Date
नई दिल्ली, 21 दिसंबर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कहा कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ का जेल जाना तय है। उन्हें आज नहीं तो कल जेल जाना ही पड़ेगा। लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को विपक्षी दलों के सांसदों के साथ मिलकर केन्द्रीय मंत्री ‘टेनी’ को पद से हटाने और निलंबित सांसदों की बहाली के लिए संसद भवन से विजय चौक तक मार्च किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अजय मिश्रा ‘टेनी’ को पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्हें विपक्ष छोड़ने वाला नहीं है।
विपक्षी पार्टियों ने श्री @RahulGandhi जी के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी नरसंहार में शहीद किसानों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला है।
प्रधानमंत्री को अपना प्रिय गृह राज्यमंत्री बर्खास्त करना ही पड़ेगा। #TeniMustGo pic.twitter.com/b5VduGmPA9
— Congress (@INCIndia) December 21, 2021
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष केन्द्रीय मंत्री ‘टेनी’ के इस्तीफे की मांग करता आ रहा है। विपक्षी दलों का आरोप है कि इस मुद्दे पर सरकार ना तो संसद में चर्चा करा रही है और ना ही मंत्री को पद से हटा रही है। विपक्षी नेताओं का आरोप है कि अजय मिश्रा भी हिंसा में शामिल थे। इस लिए इन्हें पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। लखीमपुर खीरी हिंसा की निष्पक्ष जांच के लिए मंत्री तो पद से हटाया जाना जरूरी है।
एक तरफ सच्चाई है, दूसरी तरफ झूठ है और जैसे मैंने काले कानूनों के बारे में कहा था कि काले कानून वापस लेने पड़ेंगे, वैसे ही अब कह रहा हूं कि ये जो व्यक्ति है, इसको जेल में डाल कर दिखाएंगे, छोड़ेंगे नहीं: श्री @RahulGandhi #TeniMustGo pic.twitter.com/cCwZmeyBzo
— Congress (@INCIndia) December 21, 2021
और पढ़ें: