UP News : केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
उत्तर प्रदेश, 15 दिसंबर : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार सुर्ख़ियों में बने रहने के पीछे कोई और वजह नहीं बल्कि अजय मिश्रा टेनी द्वारा पत्रकारों के साथ किया गया अभद्रता है। दरअसल आज यानी बुधवार को अजय मिश्र टेनी अपने संसदीय क्षेत्र में एक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। तभी वहां मौजूद पत्रकारों द्वारा अजय मिश्र टेनी से लखीमपुर हिंसा मामले से जुड़े उनके बेटे पर सवाल पूछ लिया गया। सवाल के जवाब में मंत्री जी इतने भड़क गए कि वो पत्रकार के सवालों का जवाब ना देकर उन्हें धक्का देते हुए गाली देने लगे।
आपको बता दें कि आपको बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में गिरफ्तार चल रहे केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्र सहित अन्य गिरफ्तार अपराधियों के उपर लगी धाराओं को SIT ने बढ़ा दी है। इसी सिलसिले में जब एक टीवी न्यूज़ चैनल के केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से जब सवाल पूछा तो अचानक सवाल सुनकर वो भड़क गए।
इसके बाद अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकार का माइक छिनते हुए उसे धक्का तक दे दिया। आपको बता दें कि मंत्री जी सिर्फ यहीं नहीं रुके वह पत्रकार को धक्का देने के बाद उसे मारने के लिए भी आगे बढे और गाली देते हुए उससे भागने को कहने लगे। देखते ही देखते केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का पत्रकारों के साथ किया गया अभद्रतापूर्ण व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
और पढ़ें – गाजीपुर बॉर्डर से लौटते राकेश टिकैत का मेरठ में जोरदार स्वागत