सिंधिया ने दिग्विजय का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग हैं जिनका काम हर मौके में चुनौती ढूंढना है, जबकि बीजेपी का काम चुनौतियों में अवसर ढूंढना है।
गुना, 04 दिसंबर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को राघोगढ़ के दौरे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा। सिंधिया ने दिग्विजय का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग हैं जिनका काम हर मौके में चुनौती ढूंढना है, जबकि बीजेपी का काम चुनौतियों में अवसर ढूंढना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता अपना वचन निभाने के लिए प्राणों की भी परवाह नहीं करते। वहीं कांग्रेस के लिए प्राणों की रक्षा वचन से भी बढ़कर है।
कुछ लोग जब पेड़ बन जाते हैं तो उन्हें अहंकार हो जाता है- सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कुछ लोग जब पेड़ बन जाते हैं तो उन्हें अहंकार हो जाता है, बड़े और विशाल होने का, लेकिन वो भूल जाते हैं कि उनके इतने बड़े होने के पीछे जो बड़ी वजह है वो उस पेड़ की जड़े हैं, जब वो अपनी जड़ों को ही काटने लगते हैं। तब फिर उस विशाल पेड़ की सहायता कोई नहीं कर पाता है। उसे कोई टूटने से नहीं बचा सकता। उन्होंने दिग्गी राजा के गढ़ को अपना क्षेत्र बताते हुए कार्यकर्ताओं से विस्तार से चर्चा की।
बीजेपी में शामिल हुए हीरेंद्र प्रताप सिंह
इस दौरान सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेहद करीबी रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक मूल सिंह के बेटे नेता हीरेन्द्र प्रताप सिंह को बीजेपी की सदस्यता भी दिलवाई। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हीरेन्द्र प्रताप ने प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व, मुख्यमंत्री और बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर राघोगढ़ में 5000 से ज्यादा साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। सिंधिया ने कहा कि मैं हीरेंद्र प्रताप सिंह का विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन में दिल से स्वागत करता हूं।
मैं श्री हीरेन्द्र प्रताप सिंह जी का विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन में हृदय से स्वागत करता हूँ। मुझे विश्वास है कि आप अपनी ऊर्जा और अपने कार्यों से पार्टी को और मजबूती प्रदान करेंगे। pic.twitter.com/nmFv1FjSdm
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 4, 2021
गौरतलब है कि दिग्गी के गढ़ में पहुंचने के पहले ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा था कि मैं अपने क्षेत्र में जा रहा हूं, पहले भी कई बार राघोगढ़ का दौरा कर चुका हूं। बीजेपी राष्ट्रवादी विचारधारा पर चलती है, इसलिए जो भी बीजेपी की इस विकास की मुख्यधारा से जुड़ना चाहता है उस सभी का यहां स्वागत है। सिंधिया मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार गुना पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि गुना पहुंचने पर नागरिकों और कार्यकताओं ने गर्मजोशी और आत्मीयता से स्वागत किया, जिसके लिए वो दिल से आभारी हैं।
गुना में भव्य रोड- शो के दौरान अभूतपूर्व जन-समर्थन के लिए गुना के मेरे परिवार की जनता एवं भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं का ह्रदय से आभार| pic.twitter.com/SbRqaUPphU
पढ़ें :- जनता के मुद्दे उठाने वाली हर आवाज को दबा रही मोदी सरकार : राहुल गांधी
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 4, 2021